The sporting world has been impacted as tournaments and events had to be cancelled and postponed due to the coronavirus outbreak. Players are working out at home while keeping their fans entertained with posts about their activities on social media. BCCI recently posted a video of Rishabh Pant working out isolation to keep himself fit during these tough times.
कोरोना वायरस के कहर की वजह से भारत 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। ऐसे में खिलाड़ी जिम जाकर अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज घर में ही कसरत कर रहे हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत का एक वीडियो ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें वह घर में एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पंत ने साइड प्लैंक्स के साथ ट्रेडमिल पर दौड़ लगाई और डिप्स भी लगाए।
#RishabhPant #BCCI #Coronaviruslockdown